केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दोनों मंत्रालयों कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास के सफाईकर्मी, एमटीएस से लेकर सेक्रेट्री स्तर तक के कर्मचारियों व अधिकारियों के साथ बैठक की। कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी और ग्रामीण विकास मंत्रालय के राज्य मंत्री कमलेश पासवान व डॉ. चंद्र शेखर पेम्मासानी भी बैठक में शामिल हुए।
शिवराज सिंह चौहान ने स्वतंत्रता दिवस के अगले दिन कृषि एवं ग्रामीण विकास व आईसीएआर के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ संवाद किया। चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर लाल किला से संबोधन में कृषि और ग्रामीण विकास के लिए जो विजन दिया है उसे पूरा करने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि वर्ष 2047 तक के रोडमैप और विकसित भारत के संकल्पों की पूर्ति के लिए परिश्रम की पराकाष्ठा और प्रयत्नों की परिसीमा करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने कहा है कि तीन गुना काम करना है, हम उनके मार्गदर्शन में तीन गुना परिश्रम करेंगे।
शिवराज सिंह ने कहा कि हम सब एक परिवार हैं, मिलकर काम करेंगे। उन्होंने पूरी ईमानदारी और निष्ठा से काम करने का संकल्प लिया। श्री चौहान ने सभी कर्मचारियों व अधिकारियों को भी संकल्प दिलाया। उन्होंने संकल्प लिया कि हम विकसित भारत के निर्माण के लिए कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास के माध्यम से मेरा जो काम है उसे पूरी तरह मेहनत, ईमानदारी, कर्तव्यनिष्ठा और अपनी सम्पूर्ण क्षमता झोंककर करूंगा। ग्रामीण विकास विभाग, विकसित भारत के निर्माण में अतुलनीय भूमिका निभाएं। हम अपना कार्य जो हमारे पास है वो पूरी मेहनत और ईमानदारी से करेंगे।
मैं FPO- उल्दन एग्रीकल्चर प्रोड्यूसर कं0लि0मगरपुर झाँसी (उ0प्र0) के डायरेक्टर पद पर कार्य कर रहा हूँ,
FPO में कुल 623 किसान और डायरेक्टर, प्रमोटर है,
मुख्य कार्य- नैफेड के साथ बीज़ उत्पादन (दलहन/तिलहन)का कार्य,
किसानों की समस्त जिंसों की खरीद अपने मंडी उप स्थल के माध्यम से,
किसानों को श्री अन्न का उत्पादन एवं पंजीयन प्रमाणीकरण विभाग में,
महोदय मुझे एवं FPO के किसानों को प्रशिक्षण कराने की स्वीकृति देने की कृपा करें,
Mobile- 7905210314