गाजीपुर। ग्रामीण प्रतिभाओं को आगे ले लाने के लिए भारतीय पंचायत संघ अब ग्रामीण इलाकों में खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन कर रहा है। इसकी शुरुआत संघ की ओर से उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के ग्राम सरौली उर्फ पहितियां में भव्य दंगल प्रतियोगिता का आयोजन करके की गयी। स्व. रविन्द्र सिंह यादव (पूर्व विधायक) की स्मृति में आयोजित दंगल प्रतियोगिता को भारतीय पंचायत संघ की ओर से आयोजित कराया गया था। भारतीय पंचायत संघ के अलावा इस आयोजन को स्व. हरिशचंद्र यादव (सोखा बाबा) और स्व.धरम राम (पूर्व विधायक) ट्रस्ट का सहयोग भी मिला।
संघ की ओर से आने वाले दिनों में इस तरह की और प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा जिससे ग्रामीण अंचल के युवाओं की खेलकूद के प्रति रुचि बढ़े। गाजीपुर में आयोजित प्रतियोगिता के दौरान पहलवानों ने दमखम दिखाते हुए एक-दूसरे के विरुद्ध जमकर दांव-पेंच आजमाए। दंगल का विधिवत शुभारंभ पूजन-अर्चन कर तथा पहलवानों से हाथ मिलाकर किया। इस दौरान “बजरंग बली की जय” के गगनभेदी नारों से पूरा वातावरण भक्तिमय और उत्साहपूर्ण हो गया। कार्यक्रम के दौरान कुश्ती के अलावा ऊँची कूद, लंबी कूद जैसे पारंपरिक खेलों का भी आयोजन हुआ, जिसमें क्षेत्रीय युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। अरविंद यादव (एडवोकेट) ने कहा, “कुश्ती हमारी प्राचीन अनमोल विरासत है,लेकिन आज की युवा पीढ़ी सोशल मीडिया की चकाचौंध में इस माटी के खेल से दूर होती जा रही है। ऐसे आयोजनों से न केवल हमारी परंपराओं को संजीवनी मिलती है, बल्कि युवा प्रतिभाओं को मंच भी मिलता है। उन्होंने भारतीय पंचायत संघ की ओर से किए गए सहयोग सराहना की और कहा कि इस तरह के आयोजन से ग्रामीण युवाओं में उत्साह का संचार होता है। इस मौके पर संतोष यादव, विजय यादव, परवेज अंसारी, साहब राम, विजय शर्मा, राजू उपाध्याय, आदि मौजूद रहे।