सशक्त पंचायतें विकसित भारत का आधार बनेंगी : प्रो. एस. पी. सिंह बघेल

नई दिल्ली। केंद्रीय पंचायती राज राज्य मंत्री प्रो. एस. पी. सिंह बघेल ने डॉ. अंबेडकर अंतर्राष्ट्रीय केंद्र, नई दिल्ली में जन योजना अभियान 2024 – सबकी योजना सबका विकास पर राष्ट्रीय कार्यशाला का उद्घाटन किया। इस अवसर पर प्रो. एस.पी. सिंह बघेल ने ‘सबकी योजना, सबका विकास’ अभियान को जनता द्वारा, जनता के लिए और जनता की योजना बताया।

प्रो. बघेल ने पंचायत प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वे समग्र दृष्टिकोण के साथ ग्राम पंचायत विकास योजनाएँ बनाएँ, जिसमें पूरे गाँव को ध्यान में रखा जाए। उन्होंने कहा कि पिछले एक दशक में ग्रामीण विकास के क्षेत्र में अभूतपूर्व काम हुआ है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में केन्द्रीय वित्त आयोग द्वारा दिए जाने वाले अनुदान में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है और पंचायतों को अपनी विकास योजनाओं में इन निधियों का समुचित उपयोग करना चाहिए।

प्रो. बघेल ने कहा कि पंचायती राज मंत्रालय ने सतत विकास लक्ष्यों (एसडीजी) को नौ प्रमुख फोकस क्षेत्रों में एकीकृत करके स्थानीयकृत किया है। यदि प्रत्येक पंचायत इन नौ क्षेत्रों से संबंधित गतिविधियों को अपनी ग्राम पंचायत विकास योजना में व्यवस्थित रूप से शामिल करती है, तो इसमें ग्राम स्वराज की दृष्टि और अवधारणा को साकार करने की क्षमता है। प्रो. बघेल ने कहा कि सशक्त पंचायतें विकसित भारत की नींव रखेंगी, और इसलिए, हमें पंचायतों को सक्षम, कुशल और बेहतर सेवा प्रदाता के रूप में विकसित करने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। ग्रामीण क्षेत्रों में भूजल के घटते स्तर पर चिंता व्यक्त करते हुए उन्होंने पंचायतों से जल संरक्षण की दिशा में काम करने का आग्रह किया। उन्होंने वर्षा जल संचयन के महत्व पर भी जोर दिया।

उद्घाटन सत्र में केंद्रीय पंचायती राज मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ​​ललन सिंह द्वारा पंचायत विकास की भागीदारी प्रक्रिया में पंचायती राज संस्थानों (पीआरआई) और हितधारकों की सक्रिय भागीदारी और समर्थन पर एक वीडियो संदेश दिखाया गया। यह एक वार्षिक पहल है जो पंचायतों के समग्र विकास और सतत विकास लक्ष्यों पर ध्यान केंद्रित करती है, जो ‘सबकी योजना, सबका विकास’ की सच्ची भावना का प्रतीक है।

इस अवसर पर पंचायती राज मंत्रालय के सचिव विवेक भारद्वाज, ग्रामीण विकास मंत्रालय के सचिव शैलेश कुमार सिंह, राजस्थान सरकार के इंदिरा गांधी पंचायती राज और ग्रामीण विकास संस्थान के महानिदेशक डॉ. सुबोध अग्रवाल, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग में जल जीवन मिशन के अपर सचिव एवं मिशन निदेशक चंद्र भूषण कुमार, उत्तर प्रदेश सरकार के पंचायती राज विभाग के अपर मुख्य सचिव नरेंद्र भूषण भी उपस्थित थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *