नई दिल्ली। भारतीय किसान उर्वरक सहकारी लिमिटेड (इफको) के चेयरमैन दिलीप संघानी ने केजे पटेल को इफको का नया प्रबंध निदेशक नियुक्त किए जाने की घोषणा की। पटेल इससे पहले इफको में निदेशक (तकनीकी) के पद पर कार्यरत थे और उर्वरक उद्योग में 32 वर्षों से अधिक का अनुभव रखते हैं।
केजे पटेल ने सौराष्ट्र विश्वविद्यालय से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त की है और नाइट्रोजनयुक्त एवं फॉस्फेटिक उर्वरक संयंत्रों के रखरखाव में उनका गहन अनुभव रहा है। उन्होंने इफको पारादीप संयंत्र का नेतृत्व किया है, जो देश का सबसे बड़ा उर्वरक परिसर है। उन्हें परिचालन उत्कृष्टता और सतत विकास को बढ़ावा देने के लिए जाना जाता है।
संघानी ने पटेल का स्वागत करते हुए कहा कि वे उद्योग की गहरी समझ और रणनीतिक दृष्टिकोण के साथ इफको के लक्ष्यों के अनुरूप काम करेंगे। उन्होंने आगे कहा कि निदेशक मंडल को पूरा विश्वास है कि पटेल के नेतृत्व में इफको नवाचार और मूल्य सृजन के नए युग में प्रवेश करेगा, और किसानों तथा सहकारिता के हित में कार्य करता रहेगा।