ओबीसी पार्टी के उम्मीदवार डॉ. प्रभात यादव के समर्थन में उतरे मटियाला मतदाता मंच सहित अनेकों संगठन

नई दिल्ली। दिल्ली विधान सभा चुनाव के लिए मटियाला सीट से वन भारत सिटीजन पार्टी अर्थात ओबीसी पार्टी के उम्मीदवार डॉ. प्रभात यादव के समर्थन में मटियाला मतदाता मंच आगे आया है। मंच के संयोजक अमरनाथ यादव ने बताया कि गोयला डेरी में मटियाला मतदाता मंच के बैनर तले हुई मटियाला विधान सभा के मतदाताओं की बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया है।
उन्होंने बताया कि पहले हम लोगों ने यह मन बनाया था कि नोटा दबाकर वोट करेंगे, किंतु अब मटियाला के मतदाताओं ने निर्णय लिया है कि मटियाला विधान सभा से चुनाव लड़ रहे सबसे शिक्षित और योग्य उम्मीदवार दिल्ली यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर डॉ. प्रभात कुमार यादव को वोट दिया जाएगा।

डॉ. प्रभात कुमार यादव ने दिल्ली विश्वविद्यालय से एम.एस.सी., एम.टेक तथा जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय से डॉक्टरेट किया है। इसके अलावा डॉ. यादव जापान और अमेरिका में भी वैज्ञानिक के रूप में अपनी सेवा दे चुके हैं। डॉ. यादव ने अपने आप को समाज सेवा में समर्पित करते हुए मटियाला क्षेत्र के चौमुखी विकास के लिए कार्य करने का संकल्प लिया है।

मंच की ओर से सरदार सतनाम सिंह, रघुवीर राव, राहुल जायसवाल, प्रेम कुमार राव, एस.पी. सिंह, अमरनाथ यादव, अतिकुर रहमान, प्रोफेसर शैलेंद्र, विवेक अग्रवाल, श्री राम कुशवाहा, रागिनी कुशवाहा, राजीव गौतम, रमेश मिश्रा, विनोद पांडे, संतोष उपाध्याय, रामनरेश यादव, वीरेंद्र यादव, एडवोकेट रंजीत कुमार, आफताब आलम सहित तमाम मटियाला के मतदाताओं ने जाति धर्म से ऊपर उठकर मटियाला के चौमुखी विकास के लिए सबसे योग्य डॉक्टर प्रभात कुमार यादव को दिनांक 5 फरवरी को अपना मत देने का निर्णय लिया है।

बैठक में मटियाला मतदाता मंच के संयोजक अमरनाथ यादव ने बताया कि बहुत सारे संगठनों और प्रधानों एवं आर.डब्ल्यू.ए. समिति के लोगों ने डॉक्टर प्रभात कुमार यादव को अपना समर्थन देने का ऐलान किया है, जिसमें प्रमुख रूप से पूर्वांचल निवासी महासंघ, बहुजन समाज समिति, माइनॉरिटी कमेटी, अखिल भारतीय यदुवंशी महासभा, राष्ट्रीय कुर्मी एकता संघ, वैश्य समाज कमेटी, ऑल इंडिया ओबीसी एससी एसटी काउंसिल, ओबीसी आर्मी, राष्ट्रीय यादव परिषद, पूर्वांचल मूल निवासी संस्था और मटियाला नागरिक मंच शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *