महीनेभर में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में 1300 करोड़ रु. से ज्यादा की मंजूरी

नई दिल्ली।  प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) के अंतर्गत देशभर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा तेजी से कार्य किया जा रहा है। केंद्रीय ग्रामीण विकास व कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान भारत सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना की नियमित समीक्षा कर रहे हैं, साथ ही उन्होंने काम में गति लाने के लिए अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए अकेले महीनेभर (मार्च 2025) में ही 1300 करोड़ रुपये से ज्यादा की मंजूरी प्रदान की है। इस राशि से 602 किलोमीटर लंबाई में 115 सड़कें बनेंगी, वहीं, 186 पुलों के निर्माण को भी केंद्रीय मंत्री  शिवराज सिंह चौहान ने स्वीकृति दी है।

पीएमजीएसवाई-III के अंतर्गत मार्च 2025 के दौरान, 1,301.02 करोड़ रुपये की परियोजनाओं के मूल्य पर 115 सड़कें (602.88 कि.मी.) और 186 पुल स्वीकृत किए गए हैं जिनमें आंध्र प्रदेश में 8 सड़कें (60.42 किमी) और 3 पुल, अरूणाचल प्रदेश में 1 सड़क (7.87 किमी) और 1 पुल, बिहार में 5 सड़कें (33.65 किमी) और 103 पुल, हिमाचल प्रदेश में 21 पुल), मणिपुर में 41 सड़कें (280.97 किमी), मध्य प्रदेश में 6 पुल, मिजोरम में 7 पुल, पुडुचेरी में 41 सड़कें (107.837 कि.मी.), पंजाब में 4 सड़कें (31.07 किमी) और 35 पुल, तमिलनाडु में 12 सड़कें (59.24 कि.मी.), उत्तर प्रदेश में 3 सड़कें (21.90 किमी) और 1 पुल तथा उत्तराखंड में 9 पुल शामिल हैं।

इसी तरह, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह ने प्रधानमंत्री जनमन योजना (PMJANMAN) के अंतर्गत मार्च 2025 में 647.50 करोड़ रुपये की परियोजनाओं के मूल्य पर 428 सड़कें (886.61 कि.मी.) और 2 पुल स्वीकृत किए गए हैं, जिनमें म.प्र. की 377 सड़कें (738.99 कि.मी.), ओडिशा की 26 सड़कें (63.27 कि.मी.) व 2 पुल एवं त्रिपुरा की 25 सड़कें (84.35 कि.मी.) शामिल हैं। इस अवधि में 3,410 कि.मी. लंबाई की 343 सड़कों व 154 पुलों का निर्माण योजना अंतर्गत राज्यों द्वारा पूरा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *