एनसीओएल का लक्ष्य किसानों को ऑर्गेनिक खेती का प्रीमियम मूल्य दिलाना है- मीनेश शाह

सहकारिता मंत्रालय के सचिव डॉ. आशीष कुमार भूटानी ने उत्तर प्रदेश के नोएडा में नेशनल कोऑपरेटिव ऑर्गेनिक्स लिमिटेड की अत्याधुनिक पैकेजिंग सुविधा का उद्घाटन किया

एनसीओएल का लक्ष्य किसानों को ऑर्गेनिक खेती के प्रति उनकी कड़ी मेहनत का प्रीमियम मूल्य दिलाना और जैविक खाद्य को भारतीय उपभोक्ताओं के लिए सस्ता और सुलभ बनाना है— मीनेश शाह

नई दिल्ली। सहकारिता मंत्रालय के सचिव डॉ. आशीष कुमार भूटानी ने उत्तर प्रदेश के नोएडा में राष्ट्रीय सहकारी जैविक लिमिटेड (एनसीओएल) की अत्याधुनिक पैकेजिंग सुविधा का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अत्याधुनिक तकनीक से लैस यह सुविधा स्वच्छता और गुणवत्ता के उच्चतम मानकों को बनाए रखेगा । यहां दालों और जैविक खाद्य उत्पादों की एक विस्तृत श्रृंखला की पैकेजिंग की जा सकेगी ।

सहकारिता मंत्रालय के सचिव ने कहा कि यह संयंत्र ‘भारत ऑर्गेनिक्स’ ब्रांड के तहत उच्च गुणवत्ता वाले, टिकाऊ जैविक उत्पादों को बढ़ावा देने और वितरित करने के लिए एनसीओएल की यात्रा में एक प्रमुख मील का पत्थर है। उन्होंने कहा कि एनसीओएल को किसानों को सशक्त बनाने और पूरे भारत में वास्तविक जैविक उत्पादों तक बाजार की पहुँच बढ़ाने में बहुत बड़ी भूमिका निभानी है। उन्होंने कहा कि भारत ऑर्गेनिक्स एक स्वस्थ भारत के लिए सभी को स्वस्थ भोजन सुलभ करा रहा है। डॉ. भूटानी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने भारत को विश्व का सबसे बड़ा ऑर्गेनिक उत्पादक देश बनाने में सहकारिता की अधिक भूमिका की परिकल्पना रखी है। सहकारी क्षेत्र में होने के कारण एनसीओएल अपने उद्यम का लाभ अपने सदस्य किसानों तक पहुंचा रहा है, जिससे किसानों को अधिक से अधिक ऑर्गेनिक खेती अपनाने के लिए प्रोत्साहन मिल रहा है।

इस अवसर पर एनसीओएल के अध्यक्ष मीनेश शाह ने कहा कि एनसीओएल का लक्ष्य किसानों को ऑर्गेनिक खेती के प्रति उनकी कड़ी मेहनत का प्रीमियम मूल्य दिलाना और जैविक खाद्य को भारतीय उपभोक्ताओं के लिए सस्ता और सुलभ बनाना है। उन्होंने कहा कि एनसीओएल भारत ब्रांड नाम के तहत प्रमाणित जैविक उत्पादों की प्रामाणिकता पर अतिरिक्त जोर देता है, जिसके तहत प्रत्येक बैच में 245+ कीटनाशक अवशेषों का अनिवार्य रूप से परीक्षण किया जाता है।

इस अवसर पर एनसीओएल के प्रबंध निदेशक विपुल मित्तल ने कहा कि 2025 में भारत की अध्यक्षता में मनाए जाने वाले अंतर्राष्ट्रीय सहयोग वर्ष के अवसर पर ‘भारत ऑर्गेनिक्स’ दालों की इस श्रृंखला को लॉन्च करना हमारे लिए गर्व की बात है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मदर डेयरी के प्रबंध निदेशक मनीष बंदलिश ने इस बात पर जोर दिया कि मदर डेयरी अपने सभी चैनलों पर ‘भारत ऑर्गेनिक्स’ उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है, ताकि ग्राहकों को इसका लाभ मिल सके। मदर डेयरी पिछले 50 वर्षों से दिल्ली के ग्राहकों के लिए शुद्धता और भरोसे का प्रतीक रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *