नई दिल्ली। केंद्रीय ग्रामीण विकास और कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने केंद्र सरकार द्वारा तमिलनाडु में चलाए जा रहे ग्रामीण विकास संबंधी कार्यों की चैन्नई में समीक्षा की। इस दौरान शिवराज सिंह ने कहा कि तमिलनाडु, देश का अत्यंत प्राचीन एवं महान राज्य है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संकल्प है तमिलनाडु का समग्र विकास, इसलिए रूरल डेवलपमेंट की दृष्टि से भी तमिलनाडु को केंद्र सरकार ने हरेक योजना में सहायता दी है।
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने समीक्षा बैठक के दौरान बताया कि तमिलनाडु में महात्मा गांधी नरेगा योजना के अंतर्गत गत वर्ष 2023-24 में 12 हजार 603 करोड़ रुपए की मजदूरी यहां मजदूरों को देने का काम केंद्र सरकार ने किया है। इस साल भी अब तक 7 हजार 220 करोड़ रुपए जारी किए जा चुके हैं, ताकि कोई भी मजदूर यहां बेरोजगार न रहे, सबके हाथ में काम हो। उन्होंने बताया कि हमने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत तमिलनाडु को 10,352 सड़कें तथा 214 ब्रिज दिए हैं। इनमें से 9,681 सड़कें बन चुकी हैं, साथ ही 150 ब्रिज भी बन गए हैं। 671 सड़कों का काम चल रहा है, उम्मीद है कि समय पर ये काम भी पूरा हो जाएगा।
शिवराज सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत जो हमारा यहां लक्ष्य हैं, उसमें तमिलनाडु में 8 लाख 15 हजार 771 मकान बनाए जाएंगे। प्रधानमंत्री श्री मोदी का लक्ष्य है कि हर गरीब को पक्का मकान मिले, इसलिए प्रधानमंत्री आवास योजना चलाई जा रही है। तमिलनाडु के 8 लाख 15 हजार 771 में से अब तक 7 लाख 47 हजार 542 मकान स्वीकृत कर दिए गए हैं और 7 लाख 33 हजार 359 की पहली किश्त भी जारी कर दी गई है, उनमें से 6 लाख 31 हजार 512 मकान पूर्ण हुए हैं। हमने तमिलनाडु की सरकार से कहा है कि शेष मकानों का काम भी जल्द ही पूर्ण करें।