नई दिल्ली। केंद्रीय कृषि, किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कृषि मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कृषि मुद्दों पर समीक्षा बैठक की। समीक्षा बैठक में कृषि उपज, कृषि उत्पादों के विपणन सहित उपज के आयात-निर्यात और मौसम की स्थिति से संबंधित कई मुद्दों पर चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि वे स्वयं कृषि मुद्दों पर साप्ताहिक बैठक करने के अलावा समय-समय पर कृषि मंत्रियों के स्तर पर राज्य सरकारों के साथ भी बैठकें करेंगे। उन्होंने कहा कि अधिकारी भी इन मुद्दों पर राज्य सरकारों के साथ निरंतर संवाद बनाए रखें, क्योंकि जमीनी स्तर पर मुद्दों के समाधान के लिए राज्य सरकारों के अधिकारियों की भागीदारी की आवश्यकता होगी।
इन चर्चाओं में संबंधित मुद्दों के सभी पहलुओं को शामिल किया जाएगा। इनमें उपज का सही मूल्य, किसानों की समस्याओं के मुद्दों, बुवाई, विपणन, बिक्री, उपज का आयात-निर्यात, मौसम आदि जैसे मुद्दों पर विचार-विमर्श किया जाएगा। खरीफ 2024 और रबी 2024 दोनों फसलों के लिए अरहर, चना, मसूर आदि सहित दालों की सभी किस्मों की वर्तमान दरों और खरीद मूल्यों पर राज्यों के साथ कल समीक्षा बैठक होगी।
व्यापार प्रभाग हर सप्ताह देश में दालों/तिलहनों के आयात की आवश्यकता और उत्पादन तथा खपत पैटर्न पर तुलनात्मक विश्लेषण संकलित करेगा। उपज के निर्यात के लिए भी इसी तरह का विश्लेषण प्रस्तुत किया जाएगा। इस तरह के विश्लेषण में चना, अरहर और मसूर आदि के साथ-साथ किसानों और उपभोक्ताओं के लिए उनकी लागत और लाभ तथा डीएएफडब्ल्यू द्वारा किए जा सकने वाले संभावित हस्तक्षेपों का विस्तृत विवरण शामिल होगा। एमआरपी के मुद्दे सहित कीट प्रबंधन और कीटनाशकों के वितरण पर विस्तृत प्रोटोकॉल की नियमित रूप से केवीके के माध्यम से निगरानी की जाएगी और रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी। इस रिपोर्ट में सरकार द्वारा अधिसूचित दरों के मुकाबले प्रचलित दरें भी शामिल होंगी।